Duration 5:00

Fear of PM Modi forces China: चीन का मोदी से भय साफ साफ दीख रहा है

19 387 watched
0
1.9 K
Published 27 Aug 2021

इस बात में किसी को कोई संशय नहीं है कि कोरोनावायरस का असतित्व चीन के वुहान की ही एक लैब से ही हुआ था। इसके बावजूद चीन इस बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। अमेरिका इस मुद्दे पर जांच भी करवा रहा है, जिसकी रिपोर्ट भी जो बाइडन को सौंपी गई है। इसको लेकर भारत के कोलकता में रहने विज्ञान के शिक्षक एवं रिसर्चर ने अपनी टीम के साथ कोरोनावायरस की उत्तपत्ति पर रिसर्च की थी, और उनकी टीम Drastic इस नतीजे पर पहुंची थी, कि कोरोनावायरस का जन्म चीन के वुहान शहर से ही हुआ; इसके विपरीत चीन ये बात मानने को तैयार नहीं है। अब चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने The Seekar नाम से ट्विटर पर प्रचलित एक भारतीय अध्यापक के खिलाफ एजेंडा चलाना शुरु कर दिया है। ग्लोबल टाइम्स का ये रवैया पीएम मोदी के प्रति उनके डर को दिखाता है क्योंकि अभी तक इस मुद्दे पर भारत ने कोई विशेष प्रतिक्रिया नहीं दी है, किन्तु यदि इन रिसर्च के आधार पर भारत ने भी चीन के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया की भांति मोर्चा खोल दिया तो चीन की मुश्किलें बढ़ सकती है। Follow us on Facebook: https://facebook.com/tfipost.in Follow us on Twitter: https://Twitter.com/tfipost_in

Category

Show more

Comments - 76